कृति सेनन की बहन नुपुर सेनन ने अपने पहले म्यूजिक वीडियो से ही फैंस के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। अब नुपुर सेनन जल्द ही एक बार फिर अपने फैंस के लिए एक खास AT अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो फिलहाल से नूपुर सेनन ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और अब जल्द ही वो अपना सिंगिग डेब्य भी करने जा प र जो प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है, उसे देखते हुए निर्माता पहले से ही एक सीक्वल लाने - ही में इस सीक्वल म्यूजिक र वीडियो के पहले पोस्टर को साझा किया गया। इस हुए नूपुर कहती हैं, यह एक खुशनुमा एहसास है। मुझे में रहा है कि म्यूजिक वीडियो ने इतनी बड़ी सफलता हासिल कर ली है। फिलहाल सॉन्ग अनप्लग्ड वर्जन के लिए मैं बहुत ही सम्मानित महसूस कर रही हूं. मैं सभी को - धन्यवाद कहना चाहती हूं, मुझे इतना सपोर्ट करने के लिए और मैं खुश हूं कि श्फ्लिहालश् जर्नी का हिस्सा है। (हिफी)
नपुर सेनन सिंगिंग में भी